Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

साहिबगंज : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 26वे दिन सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन साक्षरता चौक से लेकर समाहरणालय तक किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप एवं एमवीआई विजय गौतम ने किया।

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।

वहीं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने सभी आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं से नेक नागरिक का फर्ज अदा करने का आग्रह किया एवं बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में मदद पहुंचाने पर सरकार द्वारा 2000/– का पुरस्कृत राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिसका उद्देश्य सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को काम किया जा सकेगा।

इस बीच डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य मॉडल कॉलेज ने कहा कि हेल्मेट को कपड़े की तरह एक वस्त्र धारण के तरह उपयोग करें। सड़क दुर्घटना और मौत के बीच सेकेंड का फैसला रहता है। सड़क पर जब भी चले सड़क सुरक्षा का नियमों का पालन करें।

वही संताली भाषा में छात्र नायक विनोद कुमार मुर्मू, खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद,लक्ष्मण टुडू ने जिले वासी को अवगत करवाया की सबसे ज्यादा नशापान और असुरक्षित यात्रा करने से दुर्घटना होती है इसीलिए नशा पान कर वाहन ना चलाए अपने एवं दूसरों की जान बचाए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप,मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड़ इंजीनियर एनालयसिस अनुज परासर,आई टी सहायक राजहंस ,लिपिक अभिषेक कुमार, जीरवाबाडी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल वा पुलिस बल एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं एवं अन्य सभी विद्यार्थी गण का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments