Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रामगढ़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएवी बरकाकाना के छात्र सम्मानित

रामगढ़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएवी बरकाकाना के छात्र सम्मानित

रामगढ़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएवी बरकाकाना के छात्र सम्मानित

रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में 12वीं और 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में आप सभी जहां भी जाएंगे, वहां का वातावरण यहां से बिल्कुल अलग होगा. आपको भटकने के बजाय अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना होगा.

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई बार गिरना उठना पड़ सकता है, किन्तु आप अपने लक्ष्य से कभी भी विचलित न हों. समारोह में सभी सफल छात्रों को प्राचार्य ने माला पहनाकर शुभकामना दी. 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उमर फारूक ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया.

वहीं नेहा कुमारी ने 95.6, अदिति श्री ने 95.4 अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस वर्ष विद्यालय से 134 बच्चे बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें 28 बच्चों ने 90 प्रतिशत से उपर, 40 बच्चों ने 80 प्रतिशत से उपर, 32 बच्चों ने 70 प्रतिशत से उपर और 20 बच्चे ने 60 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किया. रामगढ़ में वाहन से जब्त किए गए 45 लाख रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments