डाढ़ा पंचायत के ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय
इचाक संवाददाता इचाक:डाढ़ा पंचायत के मडपा गांव के ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वन विभाग के खिलाफ गोल बंद होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है एवं उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर इस संबंध में अवगत कराया है कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को बैठक करा कर के बंजर भूमि को पेड़ पौधा लगाकर हरा-भरा करने का निर्देश देते हुए फलफूल पर ग्रामीणों का मालिकाना हक देने का वचन दिया मौखिक में और भी कहा की वन विभाग के द्वारा कोई भी कानूनी प्रक्रिया नहीं किया जायेगा।
लेकिन आज 10 वर्षों के बाद 3-4 सौ आम का पेड़ एवं महोगनी गम्हार के पेड़ो का बगीचा में कुछ पेड़ो को कवाड़ दिया एवं कुछ पेडों को कबाड़ने के कगार पर है। जिससे ग्रामीणों का नुकसान हुआ है साथ ही।
डीवीसी परियोजना के द्वारा निर्मित चेक डेम का भीड़ भी काटा गया जिसमे सिचाई की समस्या खड़ी हो गयी, फसल खराब होने के कगार पर है।
वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम आरा में वन सीमा के अन्दर खेती करवा रही है जो की जाँच के विषय है। ग्रामीणों ने उपरोक्त संबंध में जांच कर अति शीघ्र समस्या का समाधान करने का बात कहिए ताकि वोट देने से वंचित न रहे लोग। डाढा़ पंचायत में हाथियों का आगमन, ग्रामीणों में फैला ख़ौफ़… प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
