रांची : झारखंड के कई इलाके में 12 व 13 फरवरी को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. तो वहीं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
इधर, उत्तर भारत में बर्फीली हवा चलने का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. सुबह में ठंडी हवा चल रही है. इससे तापमान में कमी आ गयी है. रांची के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 3.2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गयी. सात फरवरी को रांची का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि आठ फरवरी को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, मेदिनीनगर का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री व जमशेदपुर का 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
11 फरवरी को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 11 फरवरी को भी पलामू प्रमंडल के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तो वहीं 12 और 13 फरवरी को राजधानी रांची समेत देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान सुबह कई जिलों में कोहरा व बादल छाये रहेंगे.
लोहरदगा जिले में दिनभर कनकनी हवाओं के बहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रात में पाला गिरने के कारण लोग ठिठुरने को विवश हैं. दिन के 10 बजे सड़कें वीरान पड़ी है. तो वहीं, जिले में कंपकंपाती ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या तो कम हो ही गई है. पुलिस बहाली एवं सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा भी आजकल सड़कों में प्रैक्टिस करते नजर नहीं आ रहे हैं.
