धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: केंद्र और सभी राज्य की सरकारें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार विशेष ध्यान देती है, लेकिन शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आए दिन लापरवाही देखी जाती है। इसी क्रम में धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत कुलबेड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र हड़ियाडीह में जच्चा और बच्चा दोनो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए हड़ियाडीह के महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र हड़ियाडीह में माह के अंत में वितरण किया गया पोषक आहार एक्सपायरी डेट का दिया गया।
जब मीडिया की टीम इस संबंध में मामले की जानकारी लेने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो देखा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने टीका देने वाली सामग्री फेकी हुई है।
जब इस संबंध में सेविका रेखा देवी एवं सहिया सुमित्रा देवी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नही दिया।
वहीं इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अल्पना कुमारी के मोबाइल पर कॉल कर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मोबाइल में आवाज नही सुनाई देने का बहाना कर कॉल काट दिया और दोबारा कॉल करना जरूरी नहीं समझी।
ऐसे में सवाल उठता है कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर पदाधिकारियों के द्वारा इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद विभाग क्या कदम उठाती है।
आखिर इस तरह के आंगनबाड़ी केंद्रों और लापरवाह पदाधिकारियों पर कब कार्रवाई करेगी। हालांकि समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप में मामले पर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।
