अवैध कोयला लोड ट्रक जब्त के बाद हार्ड कोक भट्टा में छपा, एक हजार टन कोयला जब्त, अवैध कारोबार पर गोविंदपुर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी
धनबाद/मनोज कुमार सिंह धनबाद: धनबाद के गोबिंदपुर में अवैध कोयला कारोबार की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनबाद डीएसपी 1 और गोविंदपुर थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पहले अवैध कोयला लोड एक ट्रक को जब्त किया गया, साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया
किसकी निसंदेही पर गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जांगलपुर, गेहरा स्थित डेल्टा प्रीमियम हार्ड कोक इंडस्ट्री में छापेमारी की गई जिसमे 1000 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया, मामले डीएसपी वन शंकर कामती ने बताया की अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी की गई जिसमे एक ट्रक पकड़ा गया जिसकी निशानदेही पर हाड़ कोक भट्टा में छापेमारी की गई जहां से 1000 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया है। भट्ठा संचालक मौके से फरार हो गया, बीसीसीएल को सूचना दिया गया है। कल इसकी मापी कर कोयले की मात्रा का पता लगाया जाएगा। रामकनली ओपी क्षेत्र से पुलिस और CISF ने देर रात छापेमारी कर 3 हाइवा अवैध कोयला किया जब्त
