Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरWeather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 11 फरवरी से...

Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 11 फरवरी से इन इलाकों में हो सकती है बारिश

रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का देखने को मिलेगा. इस कारण सुबह में कई जिलों में कोहरा व बादल छाये रहेंगे. 11 फरवरी से 13 फरवरी तक कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पलामू प्रमंडल और उसके आसपास के इलाकों में रूक रूक बारिश होगी. इसके अलावा 12 और 13 फरवरी को राजधानी रांची समेत देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. तो वहीं आठ और नौ फरवरी को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है. उसके बाद तापमान चढ़ने का अनुमान है. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि के आसपास रहा. गुरुवार को इसमें तीन से चार डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है.

कोहरा में बरतें सावधानी

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में सुबह सुबह कोहरा व बादल छाये रहने का अनुमान है. ऐसे में जरूरी है कि लोग बरतें. खासकर गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें. जब तक आपातकालीन स्थिति न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढककर रखें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments