Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Ranchi : झारखंड में जवान चला रहे फ्रंट फुट पर अभियान, नक्सली...

Ranchi : झारखंड में जवान चला रहे फ्रंट फुट पर अभियान, नक्सली बैकफुट पर


Ranchi :
झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर है, जब जवान फ्रंटफुट पर अभियान चला रहे हैं और नक्सली बैकफुट पर हैं. एक तरफ सुरक्षाबलों ने पिछले 16 महीने के दौरान 15 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं 142 बड़े नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की दबिश से परेशान होकर 52 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया. सुरक्षाबलों की तैयारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब झारखंड में नक्सली खत्म होने के कगार पर हैं.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे ग्रामीण
सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस कार्रवाई से परेशान भाकपा माओवादी के नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. पिछले 16 महीने में नक्सलियों ने 20 ग्रामीणों की हत्या की है. साथ ही इस मुठभेड़ में सात पुलिस बल के जवान भी शहीद हुए हैं. इसके अलावा 36 मुठभेड़ की घटना हुई है.

Ranchi : झारखंड में जवान चला रहे फ्रंट फुट पर अभियान, नक्सली बैकफुट पर

झारखंड में सिर्फ 72 इनामी नक्सली बचे
झारखंड में अब सिर्फ 72 इनामी नक्सली बचे हैं. इसमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, असीम मंडल, प्रयाग मंडल, चमन उर्फ लंबू, लालचंद्र हेंब्रम, रघुनाथ हेंब्रम, अजय महतो, संतोष उर्फ विश्वनाथ, प्रकाश महतो, ब्रजेश गंझू, अनुज, मेहनत, संजय महतो, छोटू खेरवार, मार्टिन केरकेट्टा, आक्रमण गंझू, रामप्रसाद मारडी, नितेश यादव, रविंद्र गंझू, अमित मुंडा, बेला सरकार, पूनम, आरिफ, रणविजय महतो, मदन महतो, रामदयाल महतो, मृत्युंजय, पप्पू लोहरा, मनोहर गंझु, नीरज सिंह खेरवार, साहेबराम मांझी, विवेक यादव, सीताराम रजवार, गोदराय यादव,बिरसेन गंझू, श्याम सिंह सिंकू, बल्लू, सालुका कायम, नेशनल भुइयां, रंथू उरांव, गुलशन मुंडा, सहदेव महतो,रविंद्र यादव, लवलेश गंझू, जयंती, प्रभात मुंडा, प्रभात गंझू, सुखलाल बिरजिया, बैजनाथ गंझू, पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह, बलराम लोहरा, सागेन अंगरिया, करीम, बाबूलाल जी, ब्रजेश मांझी, पवन मांझी, अमृत, रामचंद्र यादव, राहुल चंपिया, सुलेमान हांसदा, फिरोज अंसारी, विरेंद्र गंझू, सैमुअल बुध, पांचा उरांव, संतोष गंझू, मीता उर्फ नयनतारा, सहेंद्र यादव, लक्ष्मण राय, अमोज मोदक, कृष्णा यादव, गुलशन उरांव, बबलू,राजू यादव शामिल हैं.

पूरी तरह से बदल रही हैं परिस्थितियां
राज्य और केंद्र सरकार के एक ही पृष्ठ पर आने से क्षेत्र में परिस्थितियां बदल रही है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव और आईबी प्रमुख ने पिछले सप्ताह झारखंड समेत दस राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस निदेशकों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया था झारखंड पुलिस ने एक और उम्मीदवार गिरफ्तार, गिरिडीह पुलिस ने किया अरेस्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments