धनबाद से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: पुरे भारत में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी उमंग देखी जा रही है। चिटाही स्थित रामराज मंदिर में इस मौके पर लाखों रामभक्त श्रद्धालु पँहुच पूजा करने आये है।

वही रामराज मंदिर कमिटी भव्य आकर्षक झांकी निकाली है। जो मंदिर परिसर से शुरू होते हुए पूरे क्षेत्र का भृमन कर रही है।झांकी का नेतृत्व बाघमारा विधायक ढुलू महतो,धर्मपत्नी सावित्री देवी मुख्य रूप से कर रहे है। वही विधायक के भाई शत्रुघ्न महतो और पूरा परिवार झांकी में शामिल है। एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत किये है।भगवान राम माता सीता,बजरंगबली सहित कई देवी देवताओं का रूप कलाकार लेकर झांकी में चल रहे है।

मंदिर पूजा करने आने वाले भक्तों ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने नही जा पा रहे है। लेकिन उसके जैसा ही प्रतिरूप रामराज मंदिर है। यहाँ आकर बहुत खुशी हो रही है। राममय पूरा माहौल हो गया है। भगवान की पूजा कर सभी के खुशी और अपने लिये जॉब मांगे है। आयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य रूप संपूर्ण की।
वहीं निरसा क्षेत्र के तमाम गांव में निरसा यज्ञ मैदान, सिंदरी कॉलोनी में शिव मंदिर, काली मंदिर, बजरंगबली मंदिर, नया डागल राम मंदिर, हरियाजाम कॉलोनी, बेलडांगा, पंडरा, पोदाडीह, घाघरा, काशीटार, कलियासोल, मैथन, चिरकुंडाह आदि राम लाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया व भंडारा किया गया।
राम दरबार के तस्वीर को पुजारी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा याचना कर हनुमान चालीसा पाठ का शुरुआत किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए । 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली की तरह उत्साह मनाया गया। अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण हुऐ। प्रभु श्री राम 500 साल बाद वापस आ रहे हैं । इसी खुशी में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है। लोग घर में पांच दीपक जलाएंगे। इसके लिए गंगा की मिट्टी के दीपक का वितरण किया गया है। खुशी एक ऐतिहासिक खुशी रहेगी।
