Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड: ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

झारखंड: ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

झारखंड: ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

झारखंड: झारखंड के देवघर में पुलिस नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है और अवैध मादक पदार्थों के सेवन करने और खरीद बिक्री करने वाले के खिलाफ एक्शन भी ले रही है. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को ब्राउन शुगर को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और ब्राउन शुगर के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया की ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपये हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को 2 मोटर साइकिल 3 मोबाइल फोन मिले. तीनों अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान शीष कुमार, कुंदन कुमार मंडल और शरीफ शेख के तौर पर हुई है. शरीफ शेख मुख्य सरगान है. जो बंगाल के आसनसोल और बिहार के भागलपुर से ब्राउन शुगर मंगवाता था फिर इधर-उधर बेचता था.

इस मामले पर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. लोकसभा चुनावों को देखते हुए बहद पुलिस सतर्क है. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई.
आरोपी कुंदन कुमार मंडल पर हत्या का एक केस दर्ज है. इसके अलावा सरगना शरीफ शेख पर बुढ़ई थाना में एनडीपीएस के खिलाफ एक मामला दर्ज है. आशिष कुमार मंडल पर मोहनपुर थाने में दो एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कांग्रेस को बड़ा झटका, X ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर लगाई रोक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments