Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Hazaribagh : डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर...

Hazaribagh : डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Hazaribagh : डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हजारीबाग के डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की सुबह हुई है. जहां डीआईजी आवास पर ड्यूटी में तैनात जवान विकास कुमार ने खुद के सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हालांकि उसको आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विकास कुमार मूल रूप से हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

शादी कटने से परेशान चल रहा था जवान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार का दो बार शादी कट गया था, जिस वजह से वह काफी परेशान चल रहा था. इसके अलावा कुछ घरेलू मामले को लेकर भी पिछले कई दिनों से परेशान था. इसी दौरान बुधवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात था और खुद को गोली मार ली. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है पर्यटक हजारीबाग से हो रहे विलुप्त, प्रशासन भी धरोहरों के प्रति बेपरवाह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments