Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़इमामगंज में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की गई जान

इमामगंज में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की गई जान

इमामगंज में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की गई जान

गया: इमामगंज में एक झोलाछाप डॉक्टर के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान वर्षीय पूनम देवी के रूप में की गई है. इस संबध में मृतक महिला के मां ठूंसी देवी और पिता बसंत चौधरी ने बताया कि बेटी पूनम देवी नौ माह की गर्भवती थी. उसे एक दलाल झोला छाप डॉक्टर के द्वारा झारखंड राज्य के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल्हविघा गांव से बहला फुसलाकर इमामगंज के डॉक्टर राजकुमार के यहां लाकर को आठ बजे रात भर्ती करा दिया गया.

वे बताते हैं कि बेटी के पति मजदूरी करने दूसरे प्रदेश में हैं. बेटी के साथ सास और उसके देवर लेकर यहां आए थे. रात में ही समझा बुझाकर बच्चा का हालत ठीक नहीं बताकर डॉक्टर बिना पूछे ऑपरेशन कर दिया. बच्चा को निकालने के बाद बेटी की हालत खराब होने लगी और देखते ही देखते बेहोश गई. इसके बाद डॉक्टर ने यह कहकर गाड़ी मंगाकर रेफर कर दिया कि खून की कमी हैं. इस गया ले जाना पड़ेगा. हम भी साथ चलेंगे, लेकिन बेटी की यहीं पर मौत हो गई थी. झूठ बोलकर डॉक्टर गया अस्पताल में ले जाकर उसे भर्ती कराने से पहले से ही गाड़ी उतरकर भाग गया.

इसके बाद मृतक के परिजनों ने इमामगंज अस्पताल पर शव को लाकर जमकर घटों देर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डॉक्टर राजकुमार के यहां झारखंड राज्य के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोल्हविघा गांव निवासी कमलेश चौधरी की गर्ववती पत्नी पूनम देवी को ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई है. मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं. बता दें कि इमामगंज में दर्जनभर से ज्यादा अवैध नर्सिंग होम संचालित है. यहां आए दिन गलत इलाज के कारण लोगों की जान जाती है, लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती. पत्रकार -प्रीतम सिंह यादव व चार सदस्यों ने किया रक्तदान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments