दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर मोड़ के समीप बुधवार को एक बिना नंबर ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों की पहचान ओपी क्षेत्र के कदवा निवासी जोसेफ हेंब्रम 19वर्ष एवं सुनीराम हेंब्रम 18वर्ष के रूप में हुई हैं।
परिजनों ने उक्त दोनों युवक को अस्पताल ले जा रहा था । इस दौरान जोसेफ हेंब्रम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं सुनीराम हेंब्रम को लिट्टीपाड़ा अस्पताल में डॉक्टर द्वारा ईलाज किया गया जहां उन्हें भी गंभीर देखते हुए पाकुड़ रेफर कर दिया।इधर आक्रोशित होकर परिजन सहित ग्रामीण मुवावजे की मांग को लेकर गोविंदपुर साहेबगंज एवं गोड्डा नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया।सुबह 7बजे से सड़क को पूरी तरह से लॉक कर दिया। जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्री भी परेशान रहे।जाम की खबर सुनते ही सिमलोंग ओपी के प्रभारी ओपी प्रभारी गेब्रियल आइंद पुरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास जारी था। लेकिन परिजन अपनी मांग को लेकर अड़े रहे।
मृतक के भाई ने बताया कि जिला प्रशासन जब तक घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार से बात नहीं करते तथा उचित मुवावजे नहीं देते,तब तक सड़क जाम रहेगा। काफी मस्कस के बाद ट्रैक्टर द्वारा मुआजा देने की सहमति पर 3 बजे जाम हटा। सिमलोंग ओपी के प्रभारी ओपी प्रभारी गेब्रियल आइंद ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में घटना हुई हैं ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है ।आवदेन मिलते ही एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
