साहिबगंज : साहिबगंज के सिद्धों कान्हू सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित कि जायेगी । इस कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त राम निवास यादव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
जैसा कि विदित है कि पारंपरिक शिल्पकारों तथा कारीगरों को उनके उत्पादों तथा सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्हें शुरू से अंत तक कोलैटरल फ्री क्रेडिट, स्किल ट्रेनिंग, मॉडर्न टूल्स, इनसेन्टिव फॉर डिजिटल ट्रांजैक्शन्स एवं मार्केट लिंकेज सपोर्ट आदि के माध्यम से समग्र सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर दिनांक 17 सितंबर 23 को एक नई योजना “पीएम विश्वकर्मा योजना” का शुभारंभ किया गया है। विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय, नई दिल्ली, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार साहिबगंज जिला में “पीएम विश्वकर्मा योजना” पर एक सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में साहिबगंज जिला के 150 से अधिक शिल्पकारों तथा कारीगरों का भाग लेना प्रस्तावित है।
