Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़धनबाद: सड़कों पर रोल्‍स रॉयस लेकर निकली किन्‍नरों का जत्‍था

धनबाद: सड़कों पर रोल्‍स रॉयस लेकर निकली किन्‍नरों का जत्‍था

धनबाद: भारत निर्वाचन आयोग इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें बूथ तक लाया जा सके.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर समुदाय सड़कों पर उतर आया: इसी कड़ी में ट्रांसजेंडर समुदाय भी चुनावी महापर्व और देश की शान में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आया है. अब तक बच्चे के जन्म या शादी पर गीत गाकर सम्मानित किए जाने वाले थर्ड जेंडर अब सड़कों पर उतरकर गीत गा रहे हैं और अपने गीतों के जरिए बधाई नहीं बल्कि लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.

थर्ड जेंडर ने रोल्स रॉयस पर सवार होकर रैली निकाली: थर्ड जेंडर की ऐसी ही एक भव्य रैली गुरुवार सुबह सड़कों पर उतरी. दुनिया की पसंदीदा रोल्स रॉयस कारें, बैंड पार्टियां, ढोल और किन्नरों का झुंड सड़कों पर गाने गाते हुए घूमते थे। यह जागरूकता अभियान अखिल भारतीय किन्नर समाज, झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया था. सभी किन्नरों ने सफेद साड़ी पहनी थी।

गीत गाकर मतदान का महत्व समझाया गया: उन्होंने अपने गीत के माध्यम से कहा कि मतदान एक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है. यह देश के विकास में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करता है। किन्नारो ने वोट का महत्व भी बताया. थर्ड जेंडर की यह रैली बैंक मोड़, श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज चौक, डीआरएम चौक होते हुए धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पहुंची. किन्नारो ने मतदान के दिन कहा कि पहले मतदान करें फिर अपना काम करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। Jharkhand : धनबाद में चोरी के संदेह में नाबालिग को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने किशोर को मुक्त कराकर अस्पताल में कराया भर्ती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments