Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके में आगामी अगले माह में छह फीसदी बिजली चोरी...

जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके में आगामी अगले माह में छह फीसदी बिजली चोरी कम होगी, नया टार्गेट तय

जमशेदपुर: भारत सरकार की 24×7 बिजली आपूर्ति की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) योजना को जमशेदपुर सर्कल के सभी चार बिजली डिवीजनों, गैर-कंपनी क्षेत्रों और जमशेदपुर के सभी बस्तियों और शहरी क्षेत्रों में लागू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को कम करना है।

लक्ष्य फिलहाल जमशेदपुर सर्किल में लाइन लॉस का आंकड़ा 24 फीसदी है, जिसे 18 फीसदी लाइन लॉस के नये लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगले छह माह में कम करना होगा. इसके लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय के स्तर से ठोस कदम उठाये गये हैं.

यहां प्रभारी विद्युत जीएम सह विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल आरडीएसएस योजना का काम टाटा इंटरप्राइजेज यूनिवर्सल को दिया गया है, जिसमें एजेंसी क्षेत्र का सर्वे कर रही है और अगले एक माह में नयी विद्युत संरचना तैयार कर ली जायेगी. जमीन पर काम शुरू करेंगे.

सभी विद्युत कार्यों की मॉनिटरिंग डिवीजन, सब डिवीजन एवं अनुभाग स्तर पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा की जाएगी, ताकि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।

कहां होगा काम?

1. शहर के गैर कंपनी क्षेत्र में जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल का संपूर्ण क्षेत्र.

2. बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया, घाटशिला, गुड़ाबांदा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ सहित घाटशिला पावर डिवीजन का संपूर्ण क्षेत्र।

3. आदित्यपुर 1, 2 सालडीह बस्ती, हरिओम नगर, पान दुकान चौक और हाउसिंग कॉलोनी, शेरे पंजाब चौक क्षेत्र, एस टाइप एरिया, इच्छापुर बस्ती, भाटिया बस्ती, हटियाडीह गमहरिया औद्योगिक क्षेत्र सहित आदित्यपुर पावर डिवीजन का संपूर्ण क्षेत्र।

4. चांडिल, कांड्रा, सीनी, मनुकाई, ईचागढ़ सहित सरायकेला पावर डिवीजन का संपूर्ण क्षेत्र।

क्या कोई नया विद्युत कार्य होगा?

1. क्षेत्र की सभी एलटी लाइनों में एबी केबल लगाई जाएगी, इससे हुकिंग या इंटरप्ट कर बिजली चोरी स्थाई रूप से बंद हो जाएगी। इस तार में बिजली चोरी का कोई विकल्प नहीं होगा। यदि यह तार टूट जाए या पंचर हो जाए तो यह फट जाएगा और आग पकड़ लेगा, जिससे तार पूरी तरह बेकार हो जाएगा।

2. हर घर में एक स्मार्ट बिजली मीटर लगाया जाएगा और ट्रांसफार्मर के पास एक अलग बिजली मीटर लगाया जाएगा.

3. घनी आबादी वाले इलाकों में अलग से ट्रांसफार्मर, नए बिजली के खंभे, तार और अन्य उपकरण लगाए जाएंगे.

4. जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर रीडिंग समय पर नहीं करने, समय पर बिल भुगतान नहीं करने और बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जायेगा.

5. बिजली लोड बढ़ाने के लिए चारों बिजली डिविजनों में अलग-अलग कैंप लगाए जाएंगे।

गैर कंपनी क्षेत्र समेत जमशेदपुर सर्किल के सभी चार बिजली प्रमंडलों में एक माह के अंदर नये बिजली ढांचे का निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो जायेगा. इससे पूरे जमशेदपुर सर्किल क्षेत्र में लाइन लॉस छह फीसदी तक कम हो जायेगा. जमशेदपुर: अब बिल्डिंग गिरेगी, फिर होगी बात: अवैध निमार्ण को लेकर हाई कोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments