सीतामढ़ी में कुछ लोगों ने युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, बाइक के साइलेंसर से मुंह जलाया; जानें मामला
बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में खाना मांगने पर कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले उसके मुंह को मोटरसाइकल के साइलेंसर से जलाया, फिर उसको बांधकर हाथ और पैरों पर बेरहमी से लाठियां बरसाईं।
घायल की पहचान चांदी राजवाड़ा गांव निवासी मोतीउर रहमान के रियाज अहमद उर्फ गुलेश (40) के रूप में की गई है। घायल को अधमरे अवस्था में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, रियाज अहमद की पिटाई करने के बाद आरोपी चार पहिया वाहन में उसे किसी और जगह ले गए। वहां भी उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बना लिया। इस पूरे मामले में तीन वीडियो क्लिप सामने आई हैं। पहले 1:13 मिनट के क्लिप के मुताबिक छह लोग रियाज को खेत में बुरी तरह मार रहे हैं।
इतने में एक और युवक मौके पर हाथ में डंडा लेकर पहुंचता है और रियाज के पैर पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगता है। वहीं, उसके बाद उक्त लोगों द्वारा मोटरसाइकिल के साइलेंसर से रियाज के मुंह को जलाने का प्रयास किया जाता है। फिर पूरी की पूरी गाड़ी उसके ऊपर उलटकर लाठी-डंडे से पिटाई की जाती है। वहीं, दूसरे 34 सेकेंड और तीसरे 35 सेकेंड की क्लिप में घायल युवक के जख्मों को दिखाया जा रहा है। उनमें युवक के शरीर से रस्सी बंधी है, उसके पैरों में जंजीर वाला कड़ा भी लगा हुआ है।
पीड़ित के पड़ोसी खुर्शीद आलम ने बताया कि चांदी राजवाड़ा निवासी मोतीउर रहमान का बेटा रियाज अहमद उर्फ गुलेश मंद बुद्धि है। परिहार के भिसवा बाजार के पास रियाज ने परसा निवासी पशु व्यवसायी बाबुल से रास्ते में खाना के लिए पैसे की मांग की थी। जहां पैसा न देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मंद बुद्धि रियाज ने उसके मवेशी को खोल दिया। इससे आक्रोशित लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
पीड़ित के छोटे भाई मो. शकील के लिखित आवेदन पर बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसमें परसा के बाबुल, चांदी राजवाड़ा के बकाउल्ला समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है। बिहार ब्रेकिंग: गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट, बच्चे समेत 8 लोग झुलसे
