Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ACCIDENT: एनएच 27 पर पुल की रेलिंग से टकराया ट्रक, चालक की...

ACCIDENT: एनएच 27 पर पुल की रेलिंग से टकराया ट्रक, चालक की हुई ददर्नाक मौत

ACCIDENT: एनएच 27 पर पुल की रेलिंग से टकराया ट्रक, चालक की हुई ददर्नाक मौत

मुजफ्फरपुर: बरजी गांव के समीप एनएच 27 पर शाम ओवरब्रिज पर ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया. इसमें चालक वैशाली के डुमरी सलखन्नी निवासी दिनेश कुमार सिंह (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि ट्रक मोतीपुर की ओर से मोतिहारी जा रहा था. बरजी स्थित पुल के पास आगे जा रहा ट्रक चालक द्वारा ब्रेक मारने के बाद पीछे से ट्रक लेकर आ रहा दिनेश ने संतुलन खो दिया, उसके बाद पुल की रेलिंग से ट्रक टकरा गया. ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने राजन कुमार पांडे ने बताया कि गंभीर हालत में चालक को सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से मेडिकल मेडिकल रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान मौत हो गई. दिनेश के बहनोई शिव कुमार ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है. फर्द बयान की कॉपी आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. दिनेश को तीन बेटी व दो बेटा है.

कॉलेज के समीप से संदिग्ध युवक धराया: आरडीएस कॉलेज के समीप से काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक स्मैकिया को पकड़ा है. थाने पर लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि उसके बारे में कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस उसका सत्यापन करने में जुटी है. थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. Koderma Accident News : कोडरमा घाटी में दाल लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments