दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जामताड़ा/चंदन सिंह एकंर- जामताड़ा में साइबर अपराध कम नही हो रहा है। साइबर अभियुक्त जेल से छूटने के बाद पुनः साइबर अपराध में जुट जाते हैं। आज जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम मोहड़ा एवं नारायणपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मुचियाडीह में साइबर अपराध होने की गुप्त सूचना एस पी अनिमेष नैथानी को मिली जिसके बाद एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराध थाना पुलिस की टीम गठित कर उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी किया गया।
जहां से दो शातिर साइबर अपराध करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना में डी एस पी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सदर थानान्तर्गत ग्राम मोहड़ा एवं नारायणपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मुचियाडीह में साइबर अपराध होने की गुप्त सूचना जामताड़ा एसपी को मिली, जहां साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए अकबर अंसारी, ग्राम मोहड़ा और गुल मोहम्मद अंसारी मोचियाडिह से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से 10 मोबाईल, 14 सिम, 3 ए०टी०एम० कार्ड, एक पासबुक, 2 पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड बरामद किया गया है। यह दोनों साइबर अपराधी पहले भी जेल जा चुका है देवघर पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर यौन शोषण मामले का आरोपित को साइबर DY. SP. राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में हुई गिरफ़्तारी, भेजा जेल,1 मोबाइल और 1सिमकार्ड जब्त
