Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जेपीएससी ने देर रात जारी किया जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का...

जेपीएससी ने देर रात जारी किया जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम

जेपीएससी ने देर रात जारी किया जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम
रांची :
सोमवार देर रात झारखंड लोक सेवा आयोग( JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस एग्जाम में 7,011 अभ्यर्थी सफल हुए है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए है वो मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे. बता दें कि 17 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की गयी थी.

7,011 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल
आपको बता दें, इस परीक्षा में कुल 3,20,661 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. नियम के अनुसार, कुल 342 पदों के अनुसार 15 गुना अर्थात 5,130 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए होना था. लेकिन समान अंक प्राप्त होने के कारण कुल 7,011 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए. वहीं सफल होने वाले अभ्यर्थियों में कुल 1,159 महिला अभ्यर्थी शामिल है. वहीं खेलकूद कोटा के 60 अभ्यर्थी, क्षैतिज आरक्षण में आदिम जनजाति के 16 अभ्यर्थी, बधिर दिव्यांग्ता से 46 अभ्यर्थी, दृष्टि बाधित दिव्यांगता से 62 अभ्यर्थी, बौद्धिक एवं मानसिक रूप से कमजोर श्रेणी से 48 अभ्यर्थी और चलन दिव्यांग्ता से 45 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं

समान रहा अनारक्षित और पिछ़ड़ों का कट ऑफ
जेपीएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ कट आफ अंक भी जारी किया है अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कट आफ अंक 246 रहा. वहीं अनुसूचित जाति का कट आफ अंक 236 और अनुसूचित जनजाति का कट आफ अंक 224 है.
किस श्रेणी में कितने उम्मीदवार सफल
अनारक्षित : 1,972, अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 1,420, पिछड़ा वर्ग : 1,009, अनुसूचित जनजाति : 1,590, अनुसूचित, जनजाति : 508, आर्थिक रूप से कमजोर : 512 JPSC Paper Leak: जामताड़ा में भी जेपीएससी की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप, जेजेएस कॉलेज मिहिजाम में हंगामा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments