Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़लड़का का दबाव में आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली

लड़का का दबाव में आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली

लड़का का दबाव में आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली

संवादाता शफीक अहमद की रिपोर्ट: रांगा थाना के अंतर्गत ग्राम कोराडीह मोमीन टोला में एक किशोरी दुल्हन बनने से पहले ही आत्महत्या कर ली। मृत्यु किशोरी का नाम असमीन खातून उम्र 18 वर्ष है। पिता कैमुल अंसारी ग्राम कोराडीह मोमीन टोला थाना रांगा प्रखंड पतना साहिबगंज अस्थाई निवासी थी । लड़की का शादी लगाया था लड़का का नाम असगर अंसारी पिता का नाम मंसूर अंसारी ग्राम बरमसिया थाना बरहेट जिला साहिबगंज निवासी है।

छोटा भाई इनामुल अंसारी उम्र 10वर्ष ने बताया की मेरे दीदी के साथ होने वाले जीजा ने दीदी को फोन करके बात कर रहे थे उस समय मैं भी साथ में ही था । तब जीजा जी ने दीदी को फोन करके बोला मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा तुम्हारे मम्मी पापा मुझे बाइक नहीं दे रहा है । इसलिए तुमसे मैं शादी नहीं कर सकता हूं। यह सुनते ही दीदी ने फोन काट दिया और चुपचाप बैठ गई और इसके बाद घर गए ।

और घर में पापा- मम्मी भी नहीं थे। जब मैं घर में वापस आया तब दीदी गले में दुपट्टा बांधकर लटका हुआ। मिला घर में के अंदर में तब चिल्लाया तब कोई नहीं आया तब मैं दुप्पटा को काट कर नीचे किए। इसके बाद गांव के लोग भी आए।

और मेरे मम्मी – पप्पा भी आए। इसके बाद गांव के लोगों ने रांगा थाना पुलिस को फोन करके सूचना दिया। रांगा थाना के पुलिस आकर शाव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमडम के लिए राजमहल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। Ranchi : रांची के इस प्रतिष्ठित बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments