निरसा/मनोज कुमार सिंह निरसा: अवैध बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ गया है की अब वे खनन विभाग और पुलिस पर भी हमला करने लगे है। उनमें प्रशासन का कोई भय नहीं रहा। निरसा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बेजड़ा घाट पर जब खनन विभाग की टीम निरसा पुलिस के साथ अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंहुची तो बालू माफिया और उसके समर्थको के द्वारा टीम पर हमला कर दिया गया, टीम को बंधक बना लिया, और पकड़े गए एक व्यक्ति को छुड़ा लिया, जब छापेमारी टीम अपने आप को घिरता देखा तो हवाई फायरिग करनी पड़ी।
बताया जाता है की धनबाद खनन विभाग निरसा थाना की पुलिस के साथ अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार की रात करीब 9 बजे बराकर नदी के बेजड़ा घाट पंहुची और कार्यवाई करते हुए कई बालू लोड वाहन को जब्त किया बालू लोड करा रहे एक माफिया को भी पकड़ा जिसके बाद टीम लौटने लगी तभी बालू माफिया के इसारे पर कारोबार से जुड़े गांव के लोगो ने हमला कर दिया।
टीम पर पथराव शुरू कर दिया, टीम को बधाई बना लिया और गिरफ्तार किए युवक को छुड़ा लिया, जिसमे एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद पुलिस को करीब चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब सब भागे। बाद में पुलिस की टीम घटना स्थल पंहुची जहां से जेसीबी, बालू लोड हवाई और ट्रेक्टर को जब्त किया साथ ही एक बालू माफिया चीकू मंडल को गिरफ्तार भी किया गया है। Crime News: बालू से लदे अवैध ट्रैक्टर पकड़ने गए CO पर जानलेवा हमला, मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए खनन तस्कर
