Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़यज्ञ अनुष्ठान में ड्रग्स नशापान परित्याग का संकल्प दिलावे पुजिरी -डॉ आरसी...

यज्ञ अनुष्ठान में ड्रग्स नशापान परित्याग का संकल्प दिलावे पुजिरी -डॉ आरसी मेहता

 

इचाक संवाददाता हजारीबाग-इचाक आज नौजवान ड्रग नशापान के चपेट में आ चुका है पुलिस प्रशासन कुंभकरण निद्रा में निद्रायण है य़दि समय रहते नहीं चेता गया तो ड्रग नशा पान कोरोना से भी ज्यादा गंभीर महामारी का रूप लेगा। नाबालिक ड्रग से एडिक्ट हो रहे हैं एडिक्ट रोगी नशा शुरू करने के बाद का औसतन उम्र 3 से 5 वर्ष में मौत के मुंह में जा रहे है मद्यपान करने वाले व्यक्ति अनेकों बीमारी से ग्रसित हो जाते है आज मंदिरों एवं यज्ञों का अनुष्ठान गांव शहरों में हो रहा है पुरोहितों से निवेदन है नशेड़ियों को यज्ञ में ड्रग्स छोड़ने का संकल्प दिलावें ।

भगवान के भय से लोग नशा का त्याग करेंगे। दुनिया धार्मिक कानून सामाजिक कानून एव संवैधानिक कानून से चल रहा है कोई बुरा कार्य करने से पहले मानव सोचता है कि भगवान देख रहा है भगवान के डर से अपराधिक कार्य कम करते है दूसरा सामाजिक कानून के तहत समाज के लोग हमें समाज निकला करेगा यह सोचकर अनैतिक कार्य कम करते हैं तीसरा संवैधानिक कानून के तहत लोग केस मुकदमा और सजा के भय से गैर कानूनी कार्य करने से बचते हैं यह बातें प्रमंडलीय कांग्रेस स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने खैर कर्मा के यज्ञ मंडप में बातोर मुख्य अतिथि संबोधन में कहा डॉ मेहता ने कहा की ड्रग्स हीरोइन नशा खुरानी दहेज प्रथा बरहेत प्रथा ओझा गुनी मौलवी भगत प्रथा जैसे अनेको रुढ़िवादी प्रथा है जिसे यज्ञ में संकल्प से छुड़ाया जा सकता है

प्राय देखने को मिलता है की हर यज्ञ में जनता स्वयं संकल्प लेकर अनेकों कुरीतियों को त्याग करते आ रहे हैं यज्ञ में मुख्य पुजारी संजय पांडे विशिष्ट अतिथि विधि प्रकोष्ठ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय दास मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो प्रखंड उपाध्यक्ष जलेश्वर यादव शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रो बृजकिशोर मेहता लखन पासवान किशोरी राणा सुजीत राणा विजय पांडे कृष्ण कुमार लखन महतो चंद्र महतो पवन पासवान सीताराम महतो संदीप कुमार अनिल रविदास महादेव कुशवाहा टेकलाल प्रसाद राजकुमार सिंह चुन्नू लाल मरांडी शंकर कुशवाहा गोविंद शर्मा शंकर राणा घनश्याम राणा सिकंदर कुमार अनुज शर्मा रोहित पासवान सुजीत राणा राजू साव छोटी भुइयां राजू सिंह सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष यज्ञस्थल में उपस्थित रहे। श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह मद्भगवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का बलिया में हुआ शुभारंभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments