Sunday, December 14, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पाकुड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 13950 जाली प्रतिबंधित लॉटरी व छपाई...

पाकुड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 13950 जाली प्रतिबंधित लॉटरी व छपाई मशीन किया जब्त

पाकुड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 13950 जाली प्रतिबंधित लॉटरी व छपाई मशीन किया जब्त

जितेन्द्र दास पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव से मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने 13950 पीस जाली प्रतिबंधित अवैध लॉटरी को जब्त किया है।जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बताया जा रही है।साथ ही एक लैपटॉप,एक लॉटरी कटिंग मशीन और दो प्रिंटर को भी जब्त किया गया है।किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई है,सभी लोग फरार है।


इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में बाबर शेख के घर मे काबिल शेख उर्फ टीपु के द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से जाली लॉटरी टिकट की छपाई कर आसपास के इलाके में सप्लाई किया जाता है। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी किया जिसमें भारी मात्रा में जाली लॉटरी जब्त किया गया।साथ ही एक लैपटॉप,एक लॉटरी कटिंग मशीन और दो प्रिंटर को भी जब्त किया गया।

सभी लोग मौके से फरार हो गया है।पुलिस ने 8 लोगो को नामजद सहित अन्य लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।बताया जा रहा है इनलोगो के द्वारा जाली प्रतिबंधित लॉटरी की छपाई करके झारखण्ड , पश्चिम बंगाल सहित अन्य इलाकों में खपाया जाता है।इस कार्रवाई से लॉटरी माफियाओं में हड़कम्प मचा है। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पाकुड़ पुलिस से निकला फ्लैग मार्च

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments