पाकुड़ : उपायुक्त मृत्युंजय बरनवाल ने ट्रांसपोर्ट और रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच कर औचक निरीक्षण व जांच पड़ताल किया। डीसी की वाहन को डीटीओ ऑफिस कैंपस में पहुँचते ही वहां जमी भीड़ में भगदड़ मच गई। कैंपस में लगी भीड़ से डीसी को देख कई लोग वहा से भाग खड़े हुए। स्वयं डीसी वाहन से उतरकर कैंपस में उपस्थित एक-एक लोगों से पूछताछ की आप यहां किस काम से आए हैं, क्या परेशानी है। डीसी डीटीओ ऑफिस के अंदर जाकर कर्मियों से पूछताछ की। कहा यहां बेवजह क्यों भीड़ लगी रहती है। इस पर सख्त रोक लगाने की निर्देश मौके पर मौजूद रहे जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुजूर को डीसी ने कहा कि ऑफिस के काम में लेट से होती इस बात की शिकायत मिल रही है, इसमें सुधार करें ।
जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में ली गई ,हालांकि डीसी ने पूछताछ कर फिर छोड़ देने का आदेश दिया। डीटीओ ऑफिस से निकलकर डीसी रजिस्ट्री ऑफिस में पहुंचे ।वहां भी उन्होंने ऑफिस के कामकाज के बारे में विस्तार से रजिस्टर सौरभ से जानकारी ली । कैंपस में उपस्थित डिड रायटरों से डीसी ने उनकी परेशानी और आवश्यकता के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ने बताया कि उन्हें बैठने के लिए स्टाल और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी।
मौके पर मौजूद निबंधन पदाधिकारी सौरभ को डीसी ने रजिस्ट्री करने आने वाले पब्लिक की सुविधा को देखते हुए स्टॉल बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही कैंपस में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद के प्रशासक को डीसी ने दूरभाष पर निर्देश दिया। पाकुड़ में डीसी मृत्युंजय बरनवाल के द्वारा मंगलवार को औचक डीटीओ और रजिस्ट्री ऑफिस की जांच किए जाने की खबर पूरे शहर में चर्चा के विषय पूरी दिन बना रहा। उल्लेखनीय की हाल के दिनों में लगातार मीडिया में डीटीओ ऑफिस के कामों में लेट लतीफी की खबरें सुर्खियों में आती रही है। इन्हीं खबरों पर संभवत डीसी संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को डीटीओ ऑफिस और रजिस्ट्री ऑफिस की औचक जांच की है।

