श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह मद्भगवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का बलिया में हुआ शुभारंभ
मुख्यातिथि युवा नेता गौतम कलश अर्पित कर कलश जत्था को किये रवाणा
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दारू प्रखंड के बलिया गाँव मे मंदिर उद्धार हेतु 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह महापुराण कथा का शुभराम हुआ।जिसमें मुख्यातिथि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार जबकि विशिष्ठ अतिथि कबिलासी पंचायत के मुखिया पति राजेश प्रसाद ने माताएं को कलश देकर जत्था को जल संग्रह हेतु नदी की ओर प्रस्थान किये।वही युवा नेता गौतम ने कहा कि अभी पुरा क्षेत्र अमन व शांति के लिए भक्ति में लीन है।
जगह जगह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा।वही हज़ारो की संख्या में महिला पुरुष गाजे बाजे के साथ नदी रवाणा हुए।इस कार्यक्रम में पसस प्रतिनिधि दीपक पाठक,पुर्व मुखिया कमल जी ,बिनोद पांडेय,प्रभु प्रसाद,नरेश महतो,संदीप कुमार, प्रेम प्रसाद,समेत कई पुजारी सहित हज़ारो महिला पुरुष मौजुद थे। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया व इचाक में भीम राव अम्बेडकर के जयंती पर शामिल हुए गौतम
