साहिबगंज : जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा गंगा नदी को प्रदुषित होने से बचाने व जलीय जीव जंतू,संरक्षित डॉल्फिन को बचाने व संवर्धन हेतु एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-162/2023 की मंगलवार को होने वाली सुनवाई कोर्ट के नहीं बैठने के चलते टल गयी.इस मामले की अगली सुनवाई तिथि 29 फरवरी को निर्धारित की गई है.सुनवाई टलने से एक तरफ पुलिस प्रशानिक पदाधिकारियों व पत्थर कारोबारियों ने राहत की सांस ली तो दुसरी तरफ पर्यावरण प्रेमीयों में मायुसी छा गयी.अब सभी की नजरें अगली सुनवाई तिथि पर टिक गई है.
स्टोन बोल्डर मामले की सुनवाई टली अब 29 फरवरी को होगी सुनवाई, मामला गंगा को प्रदुषण से बचाने का
RELATED ARTICLES

