साहिबगंज : केन्द्र की मोदी सरकार इडी-सीबीआई को हथियार बना कर देश में जितने भी राज्य में विपक्षी सरकार है उसे गिराने का घिनौने काम कर रही है।जिसमें हाल ही में महाराष्ट्र के बाद बिहार में ऐसे कार्यों को अंजाम देने के बाद उनकी बुरी नजर झारखंड की हेमंत सरकार पर थी और बिना किसी ठोस सबुत के एक आदिवासी मुख्यमंत्री को इडी के द्वारा सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार करा के तथाकथित आँपरेशन लोटस के तहत भाजपा ने अपनी सरकार बनाने के लिये राजभवन तक का सहारा लिया।ये बाते झामुमों क्रीड़ा मोर्चा के केन्द्रीय सचिव रजनी कान्त यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद महागठबंधन के नये नेता चंपई सोरेन ने बहुमत की संख्या मे अपने विधायकों को लेकर राजभवन से अपनी सरकार बनाने को लेकर गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हे 2 दिनों के बाद शपथ ग्रहण करने के लिए बुलाया गया, और आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन मे विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टी भाजपा-आजसू के 29 मत के मुकाबले महागठबंधन को 47 मतों का समर्थन हासिल करते हुए भाजपा एवं आरएसएस के सारे षडयंत्र का पर्दाफास कर लोकतंत्र का लाज बचाया।
भाजपा का षडयंत्र हुआ फेल -रजनी कान्त यादव
RELATED ARTICLES

