Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरनिरसा में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी पूजा

निरसा में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी पूजा

निरसा/मनोज कुमार सिंह 

धनबाद/निरसा: धनबाद जिला के शहरी क्षेत्र में निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा में निरसा बाजार बजरंगबली मंदिर से अखाड़ा दल निकल गया। निरसा बाजार होते हुए यज्ञ मैदान से सिनेमा हॉल मोड़, निरसा इंस्पेक्टर कार्यालय से निरसा चौक पर अखाड़ों द्वारा खेल दिखाते हुए शांतिपूर्ण से शोभा यात्रा संपन्न हुआ।

शोभा यात्रा में भाग लेने पहुंचे निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद एडीएम निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला व निरसा इंस्पेक्टर मनजीत कुमार निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार सहित पुलिस बल, मानवाधिकार के सदस्य, मारवाड़ी युवा मंच व मुस्लिम कमेटी सदस्य ने शरबत व पानी की व्यवस्था अखाड़ा दल के लिए किए हुए थे। प्रशासनिक तात्पर्य को देखते हुए शांतिपूर्ण से रामनवमी पूजा मनाया गया। सक्रिय दिखे मुस्लिम कमेटी व मानवाधिकार के टीम पुलिस और प्रशासन चुस्त दिखे। पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से आसामाजिक तत्वों पर नजर रखते रहे जिसके कारण शांतिपूर्ण से रामनवमी जुलूस संपन्न हुए। अखाड़े दल के सदस्य गुरमीत सिंह डाग, शिवकुमार दारूका, बजेंद्र गोस्वामी, कृष्ण गोपाल बैनर्जी, अशोक साव, मधुरेंद्र गोस्वामी, कामेश्वर ओझा, गणेश अग्रवाल मानवाधिकार के सदस्य रवि शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अनिल गोयल विक्की गोयल रॉकी गोयल मुस्लिम कमेटी के सदस्य अफरोज अंसारी, एस्तक अंसारी, हाशिम अंसारी, सद्दाम अंसारी सद्दाम अंसारी बबलू अंसारी, गुलाब रब्बानी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments