निरसा/मनोज कुमार सिंह
निरसा: रामनवमी जुलूस के पूर्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार जुलूस के रूट चार्ट पर मौजूद सभी घरों का ड्रोन कैमरा से किया निरीक्षण। वैसे घर जिनके छत पर ईंट पत्थर एवं हरवे हथियार जैसे सामग्री रखी हुई है उसे पुलिस ने चिन्हित किया। जुलूस में किसी प्रकार का विभिन्न पड़ने पर तथा विधि व्यवस्था भंग होने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात कही। निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि, जुलूस में वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। आज सामाजिक हरकत करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। सौहार्द एवं भक्ति पूर्ण वातावरण में रामनवमी का जुलूस संपन्न हो इसके लिए पुलिस तैयार है।
