जामताड़ा/चंदन सिंह
बासंती नवरात्र और महा रामनवमी को लेकर बुधवार को जामताड़ा का माहौल दिनभर भक्तिमय बना रहा। सुबह से ही एक और जहां हनुमान मंदिर में भक्तों का था पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा। वहीं चैती नवरात्रा को लेकर पूजा पंडाल और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद पूजा पंडालों और मंदिरों में हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन के साथ हीं पूजा संपन्न हुई। उसके बाद रामनवमी के शोभा यात्रा की तैयारी में लोग जुट गए। बता दे की मुख्यालय स्थित जामताड़ा शहर के हनुमान मंदिर, रक्षा काली मंदिर, चैती दुर्गा मंदिर, दुमका रोड स्थित राम जानकी मंदिर, बाजार स्थित हटिया शिव मंदिर, राजवाड़ी शिव मंदिर, कुदाल खुसरो हनुमान सहित विभिन्न मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता देखने को मिला। रामनवमी को लेकर जिले भर में हनुमानजी की मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इसके साथ ही श्रद्धलु अपने अपने घरों में भी पूजा अर्चना कर पताखा फहराए। वहीं शाम में रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा शोभायात्रा और झांकी निकाली जायेगी। जामताड़ा गांधी मैदान में देर शाम को हरियाणा के हिसार से आए शिव तांडव ग्रुप की विशेष झांकी और टीम के द्वारा खेल, करतब दिखायी जाएगी।
इसके लिए पुरानी हटिया अखाड़ा समिति के द्वारा गाँधी मैदान में तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही जामताड़ा पुलिस की ओर से भी पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति कर दी है। वहीं किसी अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार है। वहीं पुरानी हटिया अखाड़ा समिति के सदस्य करण कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दी गई निर्देशानुसार ही इस वर्ष रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली जायेगी।
