रिपोर्ट- शुभम भानु
मंगलवार को गांवा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवा उर्दू में गांवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़े और स्कूल ड्रेस का वितरण किया उक्त संबंध में बताते हुए वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को स्कूली ड्रेस और गर्म कपड़ा आया था जिसे आज हमारे नेतृत्व में वितरण किया जा रहा है मुझे काफी हर्ष हो रहा है कि बच्चों को सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है साथ ही उन्होंने सभी अभिभावक को अपील करते हुए कहीं कि सभी अपने बच्चों को विद्यालय ड्रेस पहनाकर ही भेजे ताकि सभी बच्चे एक सामान्य दिखे और सभी अपने-अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें ताकि उपयुक्त शिक्षा बच्चों को मिल सके। मौके पर सहायक अध्यापक जसीम उद्दीन विद्यालय प्रधानाचार्य रबीला खातून उपस्थित थे।

