जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत रक्षा कली मंदिर में आयोजित 9 दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता बीरेन्द्र मंडल शामिल हुए। चैत्र मास के शुभ अवसर पर रक्षा काली मंदिर में नौ दिवसीय अखंड हरी नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है। अखंड हरी नाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के मशहूर संकीर्तनीयां के द्वारा भजन गायन और कीर्तन की प्रस्तुति की जा रही है। चैत्र मास में चल रहे नौ दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन में 9 दिनों तक श्रद्धालु गण के बीच खिचड़ी एवं खीर का वितरण किया जाता है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल जी ने श्रद्धालु गण के बीच खिचड़ी महाभोग का वितरण किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत रक्षा कली मंदिर में अखंड हरी नाम संकीर्तन आयोजन समिति के तत्वाधान में 9 दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है। इससे पूरे नगर में भक्ति पूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में रक्षा कली मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है।
इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और भक्ति पूर्ण माहौल में नौ दिवसीय 24 प्रहार अखंड हरी नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ है, इस प्रकार के आयोजन होने से हम सभी सनातनियों के लिए बड़ा ही गौरवान्वित होने का झण हैं। हम सभी सनातनियों के इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने इच्छा शक्ति के अनुरूप दान पुण्य का कार्य भी करना चाहिए। मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का उपस्थित रहे।
