जामताड़ा पुलिस लाइन में रामनवमी से पूर्व पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया, मॉक ड्रिल में बताया गया है कि जब कोई घटना हो जाए तो उस समय किस प्रकार से काम करना है, उपद्रवियों से कैसे मुकाबला करना है, कैसे उन्हें काबू करना है और बचाव करते हुए हिरासत में भी लेना है,आग जलनी हो तो आग पर कैसे काबू पाना है और जख्मियों को स्ट्रक्चर में उठाकर कैसे वाहन में लोड करना है और अस्पताल तक कैसे पहुंचाना है,उपद्रवियों से निपटने का सारा टेक्निक विस्तार से मॉक ड्रिल में बताया गया,
जामताड़ा पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के निर्देश पर हुआ मॉक ड्रिल, SDPO जामताड़ा समेत जिले के पुलिसकर्मी रहे मौजूद
RELATED ARTICLES
