इचाक सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति, मंगुरा और दारू प्रखंड के कनौदी गांव के ग्रामीणों के बीच मंगलवार को एक बैठक दुर्गा मंडा के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रामलखन मेहता और संचालन सचिव महेश कुमार मेहता ने किया। कनौदी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कनौदी गांव के ग्रामीणों ने रामनवमी पूजा को साथ मनाने और कनौदी के महावीरी झंडे को महावीर स्थान मंगुरा में मिलान करने की बात कही जिसे ग्रामीणों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं, कनौदी के ग्रामीणों ने नवदुर्गा मंडा निर्माण में भी बढ़चढ़कर सहयोग करने की बात कही। ताकि मन्दिर का भव्य निर्माण हो सके। सार्वजनिक नवदुर्गा मंडा निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर मेहता ने कहा की ये हमारे लिए गौरव की बात है कि समिति के कारवां में एक भाई और शामिल हो गया। बताते चलें कि वर्तमान में मंगुरा, मोकतमा, करियातपुर, फुरूका, जमुआरी और निचली जमुआरी के ग्रामीण मिलकर पूजा करते हैं। कई दशक पहले मंगुरा के रामनवमी में कनौदी गांव के ग्रामीनो की भी सक्रिय भूमिका रहती थी। लेकिन मेढ़कुरी के बलबल धाम में पूजा शुरू होने से इनका रुख बलबलधाम के तरफ गया था। बैठक में बैजनाथ मेहता, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मेहता सुनील मेहता, पंसस प्रतिनिधि छोटा मेहता, संतोष मेहता, वीरेंद्र शर्मा, शिवकुमार मेहता, मुनेश्वर रविदास, सीताराम मेहता, जितेंद्र सिंह, अरुण मेहता, वीरेंद्र कुमार, मेहता, बुधन साह, जगन्नाथ राणा, प्रदीप पांडे, कमलेश कुमार, केवल मेहता, टूना सिंह, अनिल राम, राकेश सिंह, मदन सिंह, रामप्रवेश सिंह, शंकर मेहता, बबली महतो, सुखदेव यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
कनौदी के रामभक्त भी महावीर स्थान में करेंगे महावीरी झंडे का मिलान
RELATED ARTICLES
