जामताड़ा/चंदन सिंह
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र को लेकर दुमका लोकसभा अंतर्गत जामताड़ा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता जिला अध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में हुई। प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष लुईस मरांडी एवं पार्टी की प्रत्याशी सीता सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए संकल्प पत्र पर अपनी राय रखी। प्रदेश उपाध्यक्ष लुईस मरांडी ने पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर कहा की द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया है और यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और देश को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने तथा आर्थिक मजबूती प्रदान करने को लेकर संकल्प लिए गए हैं। वही सीता सोरेन ने कही कि आज पार्टी में शिबू सोरेन की कुछ भी नहीं चल रही है। मुझे शिबू सोरेन और अपनी सास का पूरा आशीर्वाद मिला। पति के मौत के बाद जिन बच्चों को प्यार और आशीर्वाद की जरूरत थी वह तो उन्हें नहीं मिल पाया। पार्टी छोड़ने के बाद कई लोग मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि देवर जेल में है और इस वक्त मैंने पार्टी छोड़ दी,जबकि मैं जब जेल में थी तब मुझे देखने और पूछने वाला कोई नहीं था। जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा।
