Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबररामनवमी को लेकर एसएसपी ने आखाडा दलों के साथ की बैठक, कहा...

रामनवमी को लेकर एसएसपी ने आखाडा दलों के साथ की बैठक, कहा पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं , थानेदार को दिशा निर्देश दिया, एसएसपी

निरसा/मनोज कुमार सिंह 

निरसा : नजर रामनवमी के पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने के लिये जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। पिछले साल हुई छिटपुट घटनाओं के मद्दे

सोमवार को वरीय पुलिस आरक्षी अधीक्षक एच पी जनांर्दनन निरसा थाने में आखाड़ा दलों के साथ बैठक की । आखाड़ा दलों की बात सुनी । आखाड़ा दलों के सदस्यों शिव कुमार दारूका, मधुरेन्द्र गोस्वामी, ब्रजेन्द्र गोस्वामी ने एसएसपी को अस्वस्थ किया

की निरसा की जनता भाईचारे के साथ सभी धर्मों के पर्व को मनाते हैं ,निरसा एक मिसाल है ।

एसएसपी एच पी जनार्दनन ने अखाड़ा दलों को आस्वस्त किया की आप सब सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाए । हर अखाड़ा के साथ पुलिस बल साथ रहेगा । अखाड़ा ससमय निश्चित रूट से ही निकालें, डीजे व अश्लील गाने न बजाएं जिससे किसी की भावना को ठेस पंहुंचे , जो ऐसा करेगा निश्चित रूप से करवाई होगी । उन्होंने कहा कि बिना कोई समस्या के आपलोग रामनवमी पर्व मनाएं , अगर कोई समस्या है या आती है निःसंकोच पुलिस को जानकारी दें । ततपश्चात निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार को दिशा निर्देश भी दिया।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, चिरकुंडा इंस्पेक्टर सुनील सिंह, निरसा थाने के पुलिस अधिकारी एवं अखाड़ा दलों के शिव कुमार दारूका, गुरमीत सिंह, बीरेंद्र तिवारी,रविन्द्र गोयल, मधुरेन्द्र गोस्वामी,मुरली साव,अशोक साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments