जामताड़ा/चंदन सिंह
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ के प्राचार्य डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने आज एलेन डिजिटल के साथ मिलकर बैंगलोर से सैफ़ खान, राजस्थान कोटा से वीनस जैन और राँची से पीयूष जी पहुँचे और विद्यालय सभागार में एक दिवसीय वर्ग छः से दशम वर्ग तक के छात्र छात्राओं को नेचुरल प्रोग्राम की जानकारी दी गई। वहीं वर्ग 11 एवं 12 के विद्यार्थी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कैसे तैयारी करें, इसकी भी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई।
इससे जुड़कर छात्र छात्राएं अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रीति श्रीवास्तव ने बताई की एलेन स्वयं चलकर नवोदय विद्यालय जामताड़ा आये है।
निश्चित रूप से यहां के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्हें स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ एलेन जैसे संस्थान का साथ मिलेगा जिससे बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने मुश्किलें कम होगी। वहीं वीनस जैन ने कहा कि अब छात्र छात्राओं को अच्छे से अच्छे शिक्षा मिले इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं। अब गांव गांव तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की हमलोग पहल कर रहे हैं जिससे बच्चों की जीवनशैली ऊंचा हो सके।
