धनबाद : धनबाद में एसओजी की टीम ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात पूर्वी टुंडी और टुंडी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ हाइवा और दो जेसीबी जब्त किया है। इस दौरान 14 लोग भी पकड़े गए।
पूर्वी टुंडी के गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर हलकट्टा गांव के पास एसओजी की टीम ने नाटकीय अंदाज में सात बालू लदे हाइवा जब्त किया। इस दौरान 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें अधिकतर हाइवा के चालक एवं उपचालक शामिल है। पकड़े गए सभी लोगों को पूर्वी टुण्डी थाने में रखा गया है।
इस कार्रवाई की सूचना के बाद क्षेत्र के छोटे बालू कारोबार में लगे ट्रैक्टर आदि भी सड़क पर अहले सुबह नजर नहीं आ रहे थे। दूसरी ओर टीम ने टुंडी प्रखंड क्षेत्र के सर्रा बालू घाट में छापेमारी करते हुए दो जेसीबी एक हाइवा एवं तीन लोगों को पकड़ा है।
