Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Crime : बच्चों में हुए झगड़े में महिला की मौत, डेढ़...

Jharkhand Crime : बच्चों में हुए झगड़े में महिला की मौत, डेढ़ लाख रुपए में मर्डर को दबाने की कोशिश

नल तोड़ने को लेकर बच्चों से शुरू हुए विवाद में एक महिला की हत्या की गई है। हालांकि महिला की हत्या दो दिन पूर्व 11 अप्रैल की रात को हुई है परंतु मामले को कुछ लोग दबाने की फिराक में थे। इस बीच मृतका के गुजरात के सूरत में रहे रहे बेटों ने शनिवार सुबह पचंबा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पचंबा पुलिस हरकत में आयी और शव को कब्जे में ले लिया।

यह मामला पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा गांव का है। मृतका 62 वर्षीया कुंती देवी पति पूरन मंडल है। हत्या का आरोप देवर रमेश मंडल व गोतनी सुमित्रा देवी पर लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी पुलिस इसकी पुष्टी नहीं कर रही है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

डेढ़ लाख में हो गया था सौदा तय
बताया जाता है कि इस मामले को दबाने का हर संभव प्रयास किया गया। स्थानीय मुखिया मोहन मंडल पर भी इस मामले में अंगुली उठाई गई है। सूत्रों का कहना है कि डेढ़ लाख रुपये में मामले का सौदा तय कर दिया गया था। हालांकि कुंती के सूरत में रह रहे पुत्र हीरालाल मंडल एवं बीरेंद्र मंडल ने किसी की नहीं चलने दी और सूरत से ही पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया। इधर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि महिला की मौत ह्रदय गति रूकने से हुई है।

पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, मामले की तफ्तीश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। डेढ़ लाख रुपये में मामले को सलटाने के बिंदू पर भी जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्या है मामला
बताया जाता है कि हत्या का कारण घर में लगा एक नल है। दोनों परिवार के बच्चे नल तोड़ने को लेकर आपस में झगड़ गये। कुंती के पोते पर नल तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा था। बच्चों के बीच झगड़ा होते देख कुंती निकली और अपने पोते को डांटकर घर के अंदर जाने को कहीं और दूसरे बच्चे को भी डांटी। यह उसके गोतनी सुनीता देवी को नागवार लगा और वह घर से बाहर निकली तथा झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस बीच सुनीता का पति रमेश मंडल भी घर से बाहर आ गया और दोनों पति-पत्नी मिलकर कुंती से लड़ने लगे। इस बीच सुमित्रा ने कुंती को धक्का मार दिया, जिससे वह पीसीसी सड़क पर गिर गई। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही कुंती देवी की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments