Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बैठकः नक्सली सरेंडर करे...

Jharkhand News : लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बैठकः नक्सली सरेंडर करे अन्यथा मारे जाएंगे- कोल्हान डीआईजी

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर में इंटरस्टेट स्तर पर बैठक हुई. कोल्हान आयुक्त के नेतृत्व में हुई इस बैठक में झारखंड कोल्हान डीआईजी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों के उपायुक्त, एसएसपी और प्रशासनिक वरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए रणनीति बनाई गयी, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नक्सली सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे.

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. राज्य स्तर पर बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए जा रहे है. इधर कोल्हान के तीनों जिला में भय मुक्त माहौल में चुनाव हो इसे लेकर जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में अंतरराज्जीय स्तर पर बैठक हुई. इसमें कोल्हान के तीनों जिला के उपायुक्त, पुलिस अधिकारी के अलावा कोल्हान के तीनों जिला से सटे पश्चिम बंगाल, ओड़िसा के सीमावर्ती जिला के उपायुक्त और वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर रणनीति बनाई गयी.

इस बैठक में ओडिशा राज्य के क्योंझर, सुंदरगढ़, मयूरभंज, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पुरुलिया और पक्षिमी मेदनापुर जिला के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर गहन चर्चा की गई जबकि वारंटी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गयी. बैठक के बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि चुनाव मे माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा कि संदिग्ध लोगों की पहचान हो रही है. चुनाव में शराब और पैसे का इस्तेमाल न हो इसे लेकर अलग टीम बनाई है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अलावा अन्य बल भी भारी संख्या में तैनात रहेंगे. सीमावर्ती इलाके मे सूचना साझा करने के लिए निर्देशित किया गया है. हेलीकॉपटर से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों मे बड़ी संख्या मे नक्सलियों ने सरेंडर किया है, नक्सली गतिविधि के लिए स्पेशल टीम बनाई गयी है, इसलिए नक्सली सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments