Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरमतदाता जगरूकता रैली का आयोजन

मतदाता जगरूकता रैली का आयोजन

सिंदरी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार आज दिनांक 12.04.2024 को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त सिन्दरी नगर निगम क्षेत्र के राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गयी। यह जागरूकता रैली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण से शहरपुरा बजार होते हुए वापस सरस्वती विद्या मंदिर पहुँची। जागरूकता रैली के दौरान शहरपुरा बजार के दुकानदारों से धनबाद लोकसभा चुनाव की तिथि 25.05 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित होकर मतदान करने की अपील की। विदित हो कि सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केन्द्रो में विगत आम चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है, जिसके लिए लगातार इस क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता रैली में सरस्वती विद्या मंदिर के उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, इएलसी क्लब के सदस्य छात्र ड्रम प्लेयर के साथ, इस क्षेत्र के सभी बी०एल०ओ०, सुपवाइजर, प्रखण्ड के निर्वाचन प्रभारी, रवीप प्रभारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments