जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा महाविद्यालय में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं ट्रेनर यूनाइटेड किंगडम के डॉ धुनी सोरेन एवं बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप टुडू और फतेहपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर दास सम्मिलित हुए। इन अतिथियों का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर तथा माला पहनकर स्वागत किया गया।
साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाए गए तथा राष्ट्र सेवा योजना के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में एक साथ ताली बजाए गए। वहां पर उपस्थित अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गोस्वामी शिवदानी गिरी एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ काकोली गोराई ने उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि डॉ धूनी सोरेन के द्वारा वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार से शिक्षा के महत्व तथा कैरियर निर्माण पर विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता जामताड़ा से काफी पुराना है उनकी पदस्थापन डॉक्टर के रूप में सेवा प्रथम जामताड़ा में ही हुई थी।
जब वह पुराने समय में संघर्ष करके एक डॉक्टर बन सकते हैं तो आज के युवा यदि ईमानदारी से अध्ययन करें तो वह उससे भी बड़े पद पर जाकर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए कुछ पुस्तक एवं छात्र-छात्राओं के अध्ययन प्रणाली को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन पत्रिका प्रदान किया।
