Sunday, December 14, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand : यूसिल के नरवा साइट पर दुर्घटना, ठेका मजदूर रामदास...

Jharkhand : यूसिल के नरवा साइट पर दुर्घटना, ठेका मजदूर रामदास सोरेन समेत 3 घायल, टीएमएच में भर्ती

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय से सटे जादूगोड़ा की यूसिल माइंस के नरवा साइट पर शुक्रवार (12 अप्रैल) को जमीन के अंदर पांचवें लेवल के टर्निंग पर पैसेंजर वाहन के पलट जाने के कारण 3 ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.

नरवा प्लांट में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लाया गया. यहां अस्पताल में भर्ती एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल डेल्टा कंपनी के बताये जाते हैं.

घायलों में पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत करणडीह के अरुण हांसदा (45), मुर्गागु्ट्टू के शेखर सिंह (26) और मुसाबनी थाना अंतर्गत बादिया के रामदास सोरेन (44) शामिल हैं. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

बताया जाता है कि जमीन के नीचे ब्लास्ट करके निकाले गये आयरन-ओर को निकालने का काम करते हैं. मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के ठेका मजदूर पैसेंजर वाहन में नीचे से ऊपर आ रहे थे. पांचवें लेवल पर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे पैसेंजर वाहन एक तरफ होकर लुढ़कर पलट गया. चालक स्टेयरिंग के नीचे दब गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments