संवादाता शफीक अहमद की रिपोर्ट
पतना: प्रखंड के क्षेत्रों में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज अकीदत व शांतिपूर्ण अदा की गई । साहिबगंज जिला समेत सभी प्रखंडो में एव सभी पंचायतो के ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं लखीपुर ईदगाह के ईमाम मौलाना मोहम्मद कुतुबुद्दीन सल्फी ने ईद उल फितर की दो रकात नमाज़ अदा कराने के बाद सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश की और कहा ईद का त्योहार भाईचारे और शांति का प्रतीक है. इस दिन मुस्लिम लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं। इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन के ओर से पुलिस-बल तैनात थे।
