Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरअज्ञात चोरों ने नगदी समेत जेवरात चोरी कर हुई फरार

अज्ञात चोरों ने नगदी समेत जेवरात चोरी कर हुई फरार

संवाददाता शफीक अहमद की रिपोर्ट

पतना: प्रखंड के रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धर्मपुर में अज्ञात चोरों ने मामुनी देवी की घर से बुधवार के रात को बहुत ही सतीर दिमाग़ से चोरी कर लीहै। जानकारी के मुताबिक़ घर में कोई नहीं रहने के कारण चोरों ने घर का गेट पर लगा हुआ ताला को काट कर चोर ने घर के जेवर करीब चार भरी सोना एव 30 भरी चांदी चोरी कर फरार हो गए।मामुनी देवी का कहना है कि मेरा भाई बीमार था मैं उसको देखने के लिए अपने मायके बेलडांगा गई थी जैसे ही सुबह हुआ पड़ोस के एक लड़का ने फोन कर बताया कि मामुनी देवी को आपके यहां से चोरी हो गया है तो मामुनी देवी ने अपने पिता भाई को लेकर तुरंत वापस घर आई गई।तो देखा कि सही में चोरी हुआ है तो रांगा थाना फोन कर पूरे मामले की सूचना दिया। सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ आनंन-फनन में घटनास्थल पर पहुंचा और घटना का पूरी जानकारी ली। जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि जितना जल्दी होगा हम इस पर जांच कर कार्रवाई करेंगे कुछ लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन 4:00 से 7:00 तक दारू का अड्डा दारू का अड्डा लगता है जिसके कारण इधर-उधर से लोग आते हैं दारू पीकर करीब 10 से 11:00 बजे तक दारू के बहाने बाजी करते रहते हैं जिसके चलते यह चोरी बहुत ज्यादा होने लगा हैl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments