Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरपाकुड़: रदीपुर ओपी क्षेत्र स्थित चेकपोस्ट में कार से उड़नदस्ता टीम ने...

पाकुड़: रदीपुर ओपी क्षेत्र स्थित चेकपोस्ट में कार से उड़नदस्ता टीम ने 19 लाख 80 रूपये किया जब्त

जितेन्द्र दास

पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड के रदीपुर ओपी थाना क्षेत्र के करमडांगा चेकपोस्ट के समीप बुधवार को उड़नदस्ता टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से बैग मे रखा 19 लाख 80 हजार रूपये जब्त किया है। ये राशी कहा से लाई जा रही थी और कहा ले जाने वाली थी ये स्पष्ट नही हो पाई है ।मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर के उड़नदस्ता टीम सदस्य सह सहायक अभियंता उत्तम कुमार बैध पुलिस टीम के साथ रदीपुर ओपी क्षेत्र में भ्रमण कर के दौरान करमडांगा के समीप चेकपोस्ट पर एक कार जाते हुए देखा । कार को पहले रुकवाया गया फिर कार कि डिक्की समेत अन्य जगह तलाशी लेने के दौरान एक बैग में भरी लाखो रूपये बरामद हुए । राशी की गिनती करने के पश्चात 19 लाख 80 रूपये की पुष्टी हुई । उड़नदस्ता टीम सदस्य सह सहायक अभियंता उत्तम कुमार बैध ने बताया कि सम्पूर्ण राशी पत्थर व्यवसाय मुर्तुजा अली उर्फ अपेल शेख की बताई जा रही है। जो क्षेत्र केचर्चित पत्थर कारोबारी है। उधर जब्त रुपये की सूचना एसडीपीओ विजय कुमार ने जब्त रुपए का जांच किया गया। इस दौरान पता चला कि रुपया रद्दीपुर ओपी के गंगड्डा गांव निवासी अली मुर्तजा उर्फ अपेल शेख का है। वह पश्चिम बंगाल के नलहट्टी बैंक से नगदी निकालकर मजदूरों को देने के लिए अपना घर आ रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त रुपये को लेकर इंकम टैक्स विभाग को सूचना दे दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments