जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो साइबर अपराधी फोन पे में कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। गिरफ्तार साइबर अपराधी जामताड़ा एवं कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसूर अंसारी शामिल है जिन्हें शाहपुर, घेाषवाद और सुब्दीडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 18 मोबाइल, चालीस सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि फोन पे पर कैशबैक दिलाने के नाम पर लोगों को क्युआर कोड भेजते थे और झांसे में लेकर ठगी करते थे। एसपी ने बताया कि लगातार जामताड़ा पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

