जामताड़ा/चंदन सिंह
तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार करमाटाँड थानान्तर्गत ग्राम रामपुर-माधोपुर एवं सुखलटाँड़ में साईबर अपराध करने की गुप्त सूचना एसपी अनिमेष नैथानी को मिली जिसके बाद एसपी ने साइबर अपराध थाना के प्रभारी समेत पुलिस बल को शमिल कर टीम गठित कर उक्त स्थानों में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। साइबर डी एस पी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि करमाटाँड थाना के रामपुर माधोपुर एवं सुखलटाँड़ में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई जिसमें टिंकू मंडल, राकेश दास, मनीष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से सात मोबाइल, आठ फर्जी सिमकार्ड और एक ए टी एम कार्ड बरामद हुआ है। यह सभी अभियुक्त जिओ सिमकार्ड और एल पी जी कनेक्शन बंद होने का मैसेज देकर लोगों से ठगी करते थे। ई। सभी के विरुद्ध साइबर अपराध में विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
