पतना/शफीक अहमद
आपको बताते चलें कि रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया गाँव के आस पास के गांव से अवैध बालू की उठाव जोरो पर है। शासन प्रशासन के लाखों प्रयास के बावजूद भी साहेबगंज जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।पतना प्रखंड क्षेत्र की गुमानी नदियों से बालू का अवैध उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबित नदी से प्रत्येक दिन करीब सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है। इससे प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है ।फिर भी खनन विभाग के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन अनजान बने हुए हैं। बालू माफिया दिन के उजाले में बालू का उठाव करते हैं। शाम होते ही ट्रैक्टर से बरहरवा होते हुए राजमहल , उधवा विभिन्न क्षेत्रों में ले जाया जाता है, ताकि दिन के उजाले में उनकी करतूत लोगों की नजर से बची रहे। आचार संहिता लगने के बावजूद भी इस क्षेत्र की नदियों से बालू का अवैध उठाव जारी है। इस अवैध धंधे को रोकने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। बीच-बीच में प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई भी की, लेकिन नदियों से बालू के उठाव पर रोक नहीं लग पाई। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव कर मनमानी कीमत पर बेचा जा रहा है। जबकि अवैध बालू उठाव से नदी का अस्तित्व खतरे में है। यदि अवैध बालू उठाव पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो नदी बिन बालू के रह जाएगा।
